IND vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज रविवार (6 अक्टूबर) को शुरू हुई. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया की नजर टी20 में भी कमाल दिखाने पर है. टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
Trending Photos
India vs Bangladesh 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज रविवार (6 अक्टूबर) को शुरू हुई. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया की नजर टी20 में भी कमाल दिखाने पर है. टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैदान पर यह पहला इंटरनेशनल मैच था. भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मैच में हरा दिया. कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या, मयंक यादव औऱ वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली. जवाब में भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए. उन्होंने छक्के से मैच को फिनिश किया. हार्दिक ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने 29-29 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 16 रन बनाए. डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने भी नाबाद 16 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.