AUS vs NZ: 202 रन या 6 विकेट.. किसकी होगी जीत? रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीसरे दिन तक स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 202 रन की दरकार है. वहीं, न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 6 विकेट चाहिए.
AUS vs NZ 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 77 बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचने के लिए अभी 202 रन और चाहिए. वहीं, न्यूजीलैंड जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है. ऐसे में चौथे दिन का खेल बेहद ही रोमांचक रहने वाला है. बता दें कि पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन से जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. अब देखना यह होगा कि दूसरे मैच किसकी झोली में जाता है.
चौथे दिन का खेल होगा रोमांचक
पहली पारी में 82 रन से पीछे रहने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. रचिन रविंद्र ने 82 रन, टॉम लेथम ने 73 रन, डेरिल मिचेल ने 58 रन और केन विलियमसन ने 51 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा स्कॉट कुगलेइज़न ने 49 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड 372 रन बनाने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलिया के सामने इस तरह से दो मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए 279 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 77 रन बनाए थे. स्टंप तक मिचेल मार्श 27 रन और ट्रेविस हेड 17 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने दिन के अंतिम 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया.
रवींद्र-मार्श ने की शानदार बल्लेबाजी
मैट हेनरी और बेन सियर्स ने अंतिम सेशन में दो-दो विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 34 रन हो गया था. न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत में अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 134 रन से आगे बढ़ाई. रविंद्र और मिचेल ने 123 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने पहले सेशन में टॉम लेथम का विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े. इसके बाद रवींद्र और मिचेल ने जिम्मेदारी संभाली. रवींद्र ने सहज होकर बल्लेबाजी की, जबकि मिचेल ने 94 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन के अंदर तीन विकेट निकालकर अच्छी वापसी की.
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
पहले मिचेल आउट हुए जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 278 रन हो गया. इसके आठ रन बाद रवींद्र भी पवेलियन लौट गए. टॉम ब्लंडेल भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 296 रन हो गया. कुगलेइज़न ने ऐसे में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से तूफानी पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मैच में 10 कैच लिए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली पारी में 67 रन देकर 7 विकेट लेने वाले मैट हेनरी ने स्टीव स्मिथ (09) को LBW आउट करके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई, जबकि बेन सियर्स ने मार्नस लाबुशेन (06) का कैच अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इसके बाद टिम साउदी ने तीसरी स्लिप में हेनरी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (11) का शानदार कैच लपका और सियर्स ने कैमरून ग्रीन (5) को बोल्ड किया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)