Ind vs Eng 3rd Odi: टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया का एक जादुई गेंदबाज अपने पहले मौका का इंतजार कर रहा है. इस खिलाड़ी को टी20 सीरीज के दौरान टीम से बाहर किया गया था और अब वनडे सीरीज में भी मौका नहीं मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में टीम की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया था. ऐसे में तीसरे वनडे में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इस सीरीज में टीम के एक जादुई गेंदबाज को एक भी मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं, जिन्हें टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच में बाहर किया गया था और अब उन्हें वनडे मैचों में भी जगह नहीं मिल रही है. 


खराब प्रदर्शन करना पड़ा भारी 


अक्षर पटेल (Axar Patel) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे उसमें भी फेल रहे थे. पहले टी20 में उन्होंने 12 गेंदों पर  17 रन की पारी खेली थी, वहीं 2 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 23 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट नहीं मिला था. इस खराब खेल के चलते रोहित ने उन्हें टीम से बाहर किया था और अब उनके लिए टीम में वापसी करना भी मुश्किल हो गया है. 


इस खिलाड़ी ने छीनी टीम में जगह


इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए रोहित ने इस वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका दिया है. वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अक्षर पटेल को आखिरी मैच में भी जगह मिलना मुश्किल है. अक्षर ने भारत के लिए अभी तक 38 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 विकेट हासिल किए हैं. 


लगातार टीम में मिल रही थी जगह 


टीम इंडिया ने आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इन दोनों ही सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपने खेल से सभी को निराश किया था. अक्षर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 8.26 की औसत से रन खर्च किए थे और सिर्फ 3 विकेट ही हासिल किए थे. वहीं आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों में उन्होंने 1 भी विकेट हासिल नहीं किया था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर