IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में अक्षर पटेल को क्यों मिले कम ओवर? खुद खोल दिया राज
India vs England 1st Test : अक्षर पटेल ने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 13 ओवर फेंके. हालांकि उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. दिन का खेल समाप्त होने के बाद अक्षर ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ.
Axar Patel Statement : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) में पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की पारी को 246 रन पर समेटने के बाद मेजबानों ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 119 रन जोड़ दिए. अभी इंग्लैंड के पास 127 रन की बढ़त है लेकिन भारत के पहली पारी में 9 विकेट बाकी हैं. अक्षर पटेल ने मैच में गेंद से कमाल दिखाया और 13 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
यशस्वी जायसवाल की तारीफ
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने गुरुवार को शुरुआती टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ की. अक्षर ने कहा कि यशस्वी की नाबाद 76 रन की मनोरंजक पारी की सबसे अच्छी बात ये थी कि उन्होंने इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी को पूरी तरह से असहज कर दिया. जायसवाल ने अभी तक 70 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए है जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. अक्षर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यशस्वी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, हमने उसका आनंद लिया. उन्होंने पहले ओवर से ही स्पिनरों को निशाना बनाया. शुरुआत में ही उन्हें असहज करना अच्छा था.’
क्यों मिले कम ओवर?
इससे पहले अक्षर ने भी गेंद से कमाल दिखाते हुए जॉनी बेयरस्टो और बेन फॉक्स के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. 30 साल के अक्षर ने कहा कि वह सिर्फ अपने सीनियर जोड़ीदारों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का साथ देने की कोशिश कर रहे थे. अक्षर ने कहा, ‘मुझे पता है कि अगर आप 3 स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं तो उनमें से एक को कम ओवर मिलेंगे. वे मुझे ये भी बता रहे थे कि विकेट पर क्या हो रहा है और मुझे क्या करना चाहिए.’
अश्विन और जडेजा से सीखा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने ऐश (अश्विन) और जड्डू भाई (जडेजा) जैसे सीनियर से बहुत कुछ सीखा है. मैं अपनी तरफ से खेल को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वे साझेदारी में गेंदबाजी कर रहे थे. वे विकेट ले रहे थे इसलिए मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोच रहा था.’ अक्षर विशेष रूप से बेयरस्टो को आउट करके काफी खुश थे. बाएं हाथ के इस स्पिनर की गेंद लेग साइड की तरफ टप्पा खाने के बाद तेजी से घूमी और बेयरस्टो का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया.
बेयरस्टो को किया बोल्ड
अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया. उन्होंने कहा, ‘वो गेंद वास्तव में अच्छी निकली. हम बात कर रहे थे कि अगर गेंद वहां से टर्न लेती है तो ये बहुत अच्छा होगा क्योंकि कुछ गेंद टर्न कर रही थीं. पगबाधा से बचने के लिए बेयरस्टो चौथे स्टंप पर खड़े होकर खेल रहे थे. इसलिए मैंने स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के बारे में सोचा क्योंकि उन्होंने स्टंप्स के करीब कुछ कट शॉट मारे थे. यही प्लान था और वहां से जो गेंद टर्न हुई वह काफी अच्छी थी. आपने मेरा जश्न देखा होगा.’
लगातार रोहित शर्मा से की बात
भारतीय स्पिनरों से निपटने की कोशिश में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कई बार रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया और अक्षर ने कहा कि प्रतिद्वंद्वियों की आक्रामक मानसिकता ने उनके विकेट लेने की संभावनाओं को बढ़ा दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं कप्तान रोहित से लगातार बात कर रहा था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल रहे थे. हम देख रहे थे कि रिवर्स स्वीप कहां जा रहे हैं, इसलिए हमने प्वॉइंट पर फील्डर को थोड़ा पीछे रखा. हमने टीम मीटिंग में इस बारे में बात की थी. इसके लिए एक प्लान था. ये अच्छा था कि वे अटैक करना चाहते थे और इससे उन्हें आउट करने का मौका मिला.’