Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में यवा प्लेयर्स बल्ले से तबाही मचाते नजर आ रहे हैं. उनमें से सबसे ज्यादा चर्चा आयुष म्हात्रे की है जिन्होंने यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. म्हात्रे लिस्ट ए क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. मुंबई के आयुष म्हात्रे ने मंगलवार को यहां नगालैंड के खिलाफ मैच में लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र का खिलाड़ी होने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यशस्वी जायसवाल हुए पीछे


आयुष ने हमवतन यशस्वी जयसवाल के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया. म्हात्रे ने 17 साल और 168 दिन की उम्र में भारतीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जायसवाल 17 साल और 291 दिन के थे, जब उन्होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इस सत्र की शुरुआत में आयुष ने मुंबई के लिए डेब्यू किया था.


चौकों-छक्कों की कर दी बौछार


आयुष म्हात्रे ने गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर दिया. उन्होंने 11 छक्कों और 15 चौकों की मदद से केवल 117 गेंदों पर 181 रन बनाए. उनकी इस पारी से मुंबई ने 50 ओवर में सात विकेट पर 403 रन बनाये. तीनों फॉर्मेट में म्हात्रे ने बल्ले से हल्ला मचाया है. वह ईरानी कप विजेता मुंबई टीम का हिस्सा थे.


ये भी पढ़ें.. रोहित, कोहली और बुमराह... 'महारथियों' के बिना उतरेगी टीम इंडिया, सामने आई ये वजह


रणजी में भी ठोके रन


रणजी ट्रॉफी में अपने पदार्पण पर म्हात्रे ने 71 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी. डेब्यू यादगार बनाने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 232 गेंदों में 22 चौकों और चार छक्कों की मदद से 176 रन ठोक मैच जिताऊ पारी खेली. सेना के खिलाफ मैच में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दूसरा शतक ठोका था. अंडर-19 एशिया कप के दौरान भी म्हात्रे शानदार प्रदर्शन करते नजर आए थे.