Babar Azam on Shehbaz Sharif Tweet: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना चुकी है जहां उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होगी. फाइनल मैच कल रविवार 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कुछ सवालों के जवाब दिए. बाबर आजम से इस दौरान जी न्यूज ने भी सवाल किया जिसमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के उस ट्वीट का जिक्र था जो उन्होंने भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद किया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड ने तोड़ा था भारत का सपना


जोस बटलर के नेतृत्व में खेल रहे इंग्लैंड ने भारत का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली. एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम 10 विकेट से हारी. वहीं, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. अब फाइनल में दोनों ही टीमें आमने-सामने हैं.


 



पीएम शहबाज ने किया था ट्वीट


पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद एक ट्वीट किया था. उन्होंने इस पर चुटकी लेने की कोशिश की. उन्होंने लिखा- तो इस रविवार. ये 152/0 vs 170/0. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बिना कोई विकेट खोकर 152 रन बनाते हुए मैच जीता था. अब इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोकर 170 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. अब बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी ट्वीट को लेकर सवाल किया गया.



बाबर से सवाल 


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मेलबर्न में जी न्यूज के संवाददाता ने सवाल किया. उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत की हार के बाद ट्वीट किया था, ऐसे में आप पर कुछ दबाव रहता है कि ऐसी शख्सियत भी मैच देख रही हैं तो बाबर ने कहा, 'दबाव जैसा कुछ नहीं है. मैंने अभी तक उस ट्वीट को नहीं देखा है. मुझे इस चीज के बारे में पता नहीं है. हम कोशिश करते हैं कि जो भी विरोधी हो, उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.'


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर