Babar Azam on IND vs PAK Clash : T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को है. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने माना कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खिलाड़ियों को नर्वस बना देता है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बना माहौल, अपेक्षाओं का बोझ और दबाव खिलाड़ियों को नर्वस बना देता है, लेकिन उन्होंने टी20 विश्व कप में रविवार (9 जून) को होने वाले मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को शांत बने रहने और अपने 'बेसिक्स' पर कायम रहने की सलाह दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर रहता है माहौल...


भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अभी तक जो सात मैच खेले हैं, उनमें से उसे केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने यह जीत 2021 में हासिल की थी. बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पॉडकास्ट में कहा, 'हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच पर किसी अन्य मैच की तुलना में अधिक चर्चा होती है. इसके लिए पूरी तरह से भिन्न माहौल तैयार किया जाता है तथा केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस में भी इसको लेकर उत्साह बना रहता है.' 


बेसिक्स पर ध्यान...


उन्होंने कहा, 'दुनिया में आप कहीं भी जाओ, आपको भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा करते हुए लोग मिल जाएंगे. हर कोई अपने देश का समर्थन करता है. प्रत्येक फैन इस मैच का बेसब्री से इंतजार करता है और उसका ध्यान इस खास मैच पर लगा रहता है.' बाबर ने कहा, 'निश्चित तौर पर अपेक्षाओं और इस मैच को लेकर बने माहौल के कारण खिलाड़ी थोड़ा नर्वस हो जाते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि आप इससे कैसे निपटते हैं तथा जितना आप बेसिक्स ध्यान लगाएंगे उतना ही एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए चीजें आसान हो जाएंगी.' 


दवाब वाला मैच...


बाबर आजम ने आगे कहा, 'यह बेहद दबाव वाला मैच होता है और अगर आप शांत बने रहते हैं तथा अपनी कड़ी मेहनत और कौशल पर विश्वास रखते हैं तो चीजें आसान हो जाएंगी.' बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बाबर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने गई थी, लेकिन उसमें मेहमानों को 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों तक की क्लास लगा दी. हालांकि, अब देखने वाली बात यह होगी कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है. पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 जून को अमेरिका से खेलेगा. इसके बाद भारत से 9 जून को टक्कर होनी है.