New Zealand vs Bangladsh 1st T20I Highlights : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को से ये क्या हो गया है... सभी क्रिकेट प्रेमी यही सोच रहे होंगे. बांग्लादेश ने उसे पहले वनडे फॉर्मेट में मात दी और अब टी20 में भी पीट दिया. नजमुल हसन शंतो की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने बुधवार को खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. नेपियर में बांग्लादेश को जीत मिली. न्यूजीलैंड की सरजमीं पर बांग्लादेश ने पहली बार कोई टी20 मैच जीता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिटन दास जमे


ओपनर लिटन दास (Litton Das) की नाबाद 42 रन की धैर्यपूर्ण पारी की मदद से बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने शनिवार को तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 98 रन पर आउट किया और इस देश में सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. इसके चार दिन बाद ही बांग्लादेश ने टी20 में भी जीत दर्ज की. लिटन दास ने 36 गेंद की अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का जड़ा. 


9 गेंद के अंदर झटके 3 विकेट


बांग्लादेश ने नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए इस मैच में शुरुआती 9 गेंद के अंदर 3 विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड को 9 विकेट पर 134 रन पर रोक दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से जिमी नीशाम ने सर्वाधिक 48 रन बनाए जबकि कप्तान मिचेल सैंटनर ने 23 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने 3 जबकि मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट लिए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. 


प्लेयर ऑफ द मैच बने मेहदी


अंतिम ओवरों में मेहदी हसन ने नाबाद 19 रन बनाकर लिटन दास का अच्छा साथ दिया. मेहदी हसन ने 16 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट भी लिए. इसी के चलते मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.