BGT Controversy: मैदान पर कोहली की जान लेना चाहता था ये AUS खिलाड़ी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!
Advertisement
trendingNow12518935

BGT Controversy: मैदान पर कोहली की जान लेना चाहता था ये AUS खिलाड़ी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट के अलावा कई विवादों में रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के आक्रामक बर्ताव के कारण एक बार ऑस्ट्रेलिया का एक क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था.

BGT Controversy: मैदान पर कोहली की जान लेना चाहता था ये AUS खिलाड़ी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट के अलावा कई विवादों में रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के आक्रामक बर्ताव के कारण एक बार ऑस्ट्रेलिया का एक क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था.

कोहली की जान लेना चाहता था ये AUS खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने ये बात फाक्स स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी. 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के दौरान एड कॉवन और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच टकराव हुआ था. एड कॉवन के मुताबिक कोहली ने उन्हें कुछ बेहद अनुचित शब्द कहे थे, जिसके लिए वह भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप घोंपकर मारना चाहते थे.

बेहद अनुचित था कोहली का बर्ताव

एड कॉवन ने कहा, 'उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था. एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था. बेहद अनुचित, लेकिन कोहली को तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है. जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और उसने माफी मांगी.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने कहा, 'उस समय ऐसा लम्हा आया था जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाड़कर उसे घोंपकर मार दूं. कॉवन ने हालांकि कहा कि वह भारतीय कप्तान के बड़े प्रशंसक हैं. मैं उसके क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर है.'

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने भारत के लिए 118 टेस्ट मैचों में 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 254 रन रहा. 295 वनडे मैचों में विराट कोहली ने 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा. वनडे में विराट कोहली के नाम 5 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 1 विकेट रहा है. विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम 4 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 1 विकेट रहा है.

Trending news