iQOO ला रहा सबसे धमाकेदार डिजाइन वाला Smartphone! जीत लिया First Look ने दिल, आप भी देखें
Advertisement
trendingNow12519001

iQOO ला रहा सबसे धमाकेदार डिजाइन वाला Smartphone! जीत लिया First Look ने दिल, आप भी देखें

iQOO ने हाल ही में चीन में अपना सबसे अच्छा फोन iQOO 13 लॉन्च किया था और अब वो iQOO Neo 9 Pro का अगला वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने iQOO Neo 10 Pro का पहला लुक दिखाया है.

 

iQOO ला रहा सबसे धमाकेदार डिजाइन वाला Smartphone! जीत लिया First Look ने दिल, आप भी देखें

iQOO Neo 10 Pro जल्द ही चीन के बाजार में आने वाला है. कंपनी ने हाल ही में चीन में अपना सबसे अच्छा फोन iQOO 13 लॉन्च किया था और अब वो iQOO Neo 9 Pro का अगला वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने iQOO Neo 10 Pro का पहला लुक दिखाया है, जिससे हमें पता चलता है कि फोन पीछे से कैसा दिखेगा. आइए जानते हैं आने वाले इस फोन के बारे में डिटेल में...

iQOO Neo 10 Pro का डिजाइन आया सामने

कंपनी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसके मुताबिक, नया iQOO Neo 10 Pro पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है. फोन के पीछे की तरफ दो रंग हैं, लेकिन इस बार लेदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. फोन के किनारे कर्व्ड हैं और मेटल के बने हैं. फोन के पीछे दो कैमरे एक साथ लगाए गए हैं. अभी तक कंपनी ने सिर्फ एक रंग का फोन दिखाया है, जो ऑरेंज और सफेद रंग का है.

iQOO Neo 10 Pro Expected Specs

iQOO Neo 10 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही एक वेबसाइट, Digital Chat Station ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स बता दिए हैं. इस मिड-रेंज फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है और रिफ्रेश रेट 144Hz है. फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर हो सकता है, जबकि पहले वाले फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर था. उम्मीद थी कि नए फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा. `लेकिन अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है, ये सब लीक के आधार पर है.

iQOO Neo 10 Pro की कितनी हो सकती है कीमत

अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा, लेकिन अगर कंपनी पिछले साल की तरह करे तो ये फोन फरवरी 2025 में आ सकता है. पिछले साल का iQOO Neo 9 Pro 22 फरवरी को आया था. हो सकता है कि iQOO इस बार जनवरी में ही फोन लॉन्च कर दे. iQOO Neo 10 Pro की कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है, जैसा कि पिछले फोन की थी.

Trending news