Indian National Cricket Team: बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी तैयार किया है. इसकी तस्वीरें बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शेयर की है. यह एकेडमी भारतीय क्रिकेट के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है. इससे भारतीय खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय शाह ने की बड़ी घोषणा


बीसीसीसी के सचिव जय शाह ने हाल ही में घोषणा की है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक नई अत्याधुनिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी लगभग तैयार हो चुकी है. यह एकेडमी बेंगलुरु में स्थित होगी और इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बीसीसीआई लगातार भारतीय क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहा है. यह नई एकेडमी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें: IPL में होगा बड़ा बदलाव! एक्शन में SRH की मालकिन काव्या मारन, BCCI से कर दी बड़ी मांग


जय शाह ने एक्स पर क्या लिखा?


जय शाह ने एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि BCCI की नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी. नए NCA में तीन वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ग्राउंड,  45 अभ्यास पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी और खेल साइंस सुविधाएं होंगी. यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव वातावरण में अपनी क्षमता विकसित करने में मदद करेगी.''


 



 


ये भी पढ़ें: 1 या 2 नहीं...चैंपियंस ट्रॉफी में 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला! ये रहा धमाकेदार प्लान


एकेडमी में क्या होगा खास?


इनडोर पिच: इस एकेडमी की सबसे खास बात यह है कि यहां खिलाड़ी आंधी-बारिश में भी अभ्यास कर सकेंगे. इसके लिए एकेडमी में एक इनडोर पिच बनाई गई है.
वर्ल्ड क्लास सुविधाएं: एकेडमी में तीन वर्ल्ड क्लास खेल मैदान, 45 पिचें, ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल, रिकवरी सेंटर और स्पोर्ट्स साइंस सुविधाएं होंगी.
फिटनेस पर फोकस: खिलाड़ियों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. एकेडमी में आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर भी होगा.
चोटों से निपटने के लिए विशेष इंतजाम: अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसके लिए यहां विशेष इंतजाम होंगे.


ये भी पढ़ें:  रोहित के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान! टीम इंडिया को बना सकता है दुनिया में बेस्ट


लक्ष्मण हैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख


बीसीसीआई की यह पहल भारतीय क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके प्रमुख फिलहाल भारत के महान बल्लेबाजों में एक वीवीएस लक्ष्मण हैं. भारतीय खिलाड़ी अपनी फिटनेस और खेल संबंधित अन्य समस्याओं के लिए यहां आते हैं. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं.