AUS vs ENG, Ashes: लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के अंतिम दिन जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद तरीके से आउट होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव बढ़ गया है. एशेज 2023 सीरीज का पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी माहौल और भी खराब हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मंगलवार सुबह हमला बोलते हुए बेन स्टोक्स और उनकी टीम को 'क्रायबेबीज' टैग दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेन स्टोक्स के जवाब से हैरान रह गई दुनिया


एक ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशन ने बेन स्टोक्स की लंगोट पहने हुए जमीन पर रेंगते हुए तस्वीर प्रकाशित की और उस पर लिखा, 'चिटिंग करने वाले ब्रिटेन के खिलाड़ी शिकायत को नए स्तर पर ले गए हैं.' इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बेन स्टोक्स ने लिखा, 'यह निश्चित रूप से मैं नहीं हूं, मैंने कब नई गेंद से गेंदबाजी की.' यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी इस विवाद में शामिल हो गए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खड़ी है. अल्बनीज़ ने कहा, 'मुझे पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों पर गर्व है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो एशेज मैच जीते हैं.'



बेयरस्टो विवाद से तनाव बढ़ा


बेयरस्टो के आउट होने पर दोनों कप्तान पहले ही अपना-अपना विरोध साझा कर चुके हैं. स्टोक्स ने स्पष्ट किया कि वो "इस तरीके से गेम जीतना" नहीं चाहेंगे. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'यह पूरी तरह से निष्पक्ष खेल था. नियम यही है.' इससे पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा था, 'वह सोच भी नहीं सकते कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ बीयर पीएंगे.' ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पलटवार करते हुए टिप्पणियों को 'निराशाजनक' बताया. विवादास्पद तरीके से बेयरस्टो को आउट देने पर ब्रिटिश मीडिया ने भी आलोचना की, इसे 'दयनीय' कहा और कमिंस पर 'सम्मान और मर्यादा के कोड' की अवहेलना करने का आरोप लगाया.