यशस्वी के लिए खुशखबरी तो विराट-पंत को ICC ने दिया झटका, मुंबई टेस्ट से पहले ये क्या हुआ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ICC ने स्टार भारतीय क्रिकेटर्स ऋषभ पंत और विराट कोहली को बड़ा झटका दिया है.
ICC Batting Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीन मैचों में से शुरुआती दो मैच हारकर टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है. अब भारत की नजरें आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचने पर है. इस मैच से पहले ICC ने स्टार भारतीय क्रिकेटर्स ऋषभ पंत और विराट कोहली को बड़ा झटका दिया है. वहीं, यशस्वी जायसवाल के लिए ICC की ओर से खुशखबरी आई है.
यशस्वी के लिए गुड न्यूज तो पंत-कोहली को झटका
दरअसल, ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी हैं, जिसमें स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वहीं, ऋषभ पंत और विराट कोहली को नुकसान हुआ है. यशस्वी पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 और 77 रनों के योगदान के बाद एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. वह इस फॉर्मेट में भारत के टॉप रैंक के बल्लेबाज बने हुए हैं. विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और विराट कोहली की बल्लेबाजी रैंकिंग में गिरावट आई है. पंत जहां पांच स्थान गिरकर 11वें स्थान पर हैं. वहीं, कोहली छह स्थान फिसलकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को फायदा
न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे (आठ पायदान ऊपर 28वें), टॉम लाथम (छह पायदान ऊपर 34वें) और ग्लेन फिलिप्स (16 पायदान ऊपर 45वें) को फायदा हुआ है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरिन (14 पायदान ऊपर 32वें) ने इस रैंकिंग में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है.
ऑलराउंडर्स में टॉप-2 में भारतीय जोड़ी
भारत के रवींद्र जडेजा (नंबर एक) और अश्विन (नंबर दो) टेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में टॉप पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. बांग्लादेश के स्टार मेहदी हसन दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.