Indian Cricket: टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए तड़प रहा 24 साल का ये पेसर, अकरम की तरह करता है गेंदबाजी!
Team India: टीम इंडिया अगले साल 2023 में अपने अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करेगी. इस सीरीज में टीम की कमान धुरंधर हार्दिक पांड्या संभालेंगे. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिशों में पिछले डेढ़ साल से जुटा है.
Ranji Trophy, Mumbai vs Saurashtra: भारतीय टीम अब अगले साल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज से करेगी. टीम इंडिया को इस दौरान तीन जनवरी से 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. कई खिलाड़ियों को सीरीज में जगह मिली तो कुछ का पत्ता कट गया. टी20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो पिछले एक बरस से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इंतजार कर रहा है.
चेतन को बताया जा रहा था 'फ्यूचर'
24 साल के चेतन साकरिया को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य बताया जा रहा था लेकिन वह पिछले एक साल से टीम में जगह बनाने के इंतजार में ही लगे हैं. चेतन रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. चेतन ने इस दौरान मुंबई के खिलाफ ग्रुप-बी मुकाबले में एक विकेट लिया और 19 रन बनाए. खास बात है कि उन्हें देखकर कई लोगों ने कहा था कि उनमें पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम की झलक दिखती है. हालांकि वह अब घरेलू क्रिकेट में ही अपनी गेंद से कमाल दिखा रहे हैं.
चेतन ने पिछले साल किया था डेब्यू
चेतन साकरिया ने जुलाई 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने करियर में तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल ही टी20 और वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था लेकिन अब वह केवल इंतजार और कोशिश में ही लगे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही फॉर्मेट में मैच खेले. वनडे में उन्होंने एक मैच में दो विकेट लिए जबकि टी20 इंटरनेशनल में 2 मैचों में एक ही विकेट ले पाए.
चेतन की टीम के पास बढ़त
साकरिया फिलहाल मुंबई और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी मैच का हिस्सा हैं. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि सौराष्ट्र टीम पहली पारी में 289 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान अर्पित वासवदा ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. शम्स मुलानी ने 4 विकेट झटके. इसके बाद मुंबई टीम पहली पारी में 230 रन पर सिमट गई. धर्मेंद्र सिंह जडेजा और युवराज डोडिया ने 4-4 विकेट लिए. सौराष्ट्र ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 120 रन बना लिए थे. उसके पास 179 रनों की कुल बढ़त है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं