Cheteshwar Pujara: पुजारा को सब कहते हैं टेस्ट बल्लेबाज, अब टी20 में स्ट्राइक रेट देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!
Syed Mushtaq Ali Trophy-2022 : 34 साल के दिग्गज टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को भले ही टी20 में कभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला लेकिन इस फॉर्मेट में वह खूब बल्ला चला रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में 177 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
Cheteshwar Pujara in Syed Mushtaq Ali Trophy T20 : अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट कहा जाता है. अभी तक के अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में वह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. इस बीच उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में अपने बल्ले से धमाल मचाया. खास बात है कि पुजारा ने इस दौरान करीब 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पुजारा ने अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई.
पुजारा ने नागालैंड के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
34 साल के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शुक्रवार को नागालैंड के खिलाफ ग्रुप-डी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 177 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. इंदौर में खेले गए इस मैच में पुजारा ओपनिंग के लिए उतरे और दूसरे विकेट के लिए उन्होंने समर्थ व्यास के साथ 124 रन की साझेदारी कर दी. पुजारा ने 35 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए. खास बात है कि पुजारा ने अभी तक भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.
सौराष्ट्र ने 97 रनों से जीता मैच
सौराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए. पुजारा ने 35 गेंदों पर 62 जबकि समर्थ व्यास ने 51 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली. समर्थ ने अपनी पारी में सात चौके और इतने ही छक्के जड़े. नागालैंड के लिए आकाश सिंह और लेमतुर ने दो-दो विकेट लिए जबकि चोपिसे होपोंगक्यू को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए नागालैंड टीम पांच विकेट पर 106 रन ही बना पाई और 97 रन से मैच हार गई. उसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट, धर्मेंद्र जडेजा, युवराज चूडासमा और पार्थ ने एक-एक विकेट लिया.
ऐसा है पुजारा का करियर
पुजारा ने अभी तक अपने करियर में 96 टेस्ट और पांच वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 18 शतक और 33 अर्धशतकों की बदौलत कुल 6792 रन बनाए हैं. वनडे में हालांकि वह 2014 के बाद से कोई मैच नहीं खेले. इस फॉर्मेट में उनके नाम केवल 51 रन हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 18 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर