नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अकसर हमने मैदान पर ब्लू जर्सी में धमाल मचाते हुए देखा है. टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 51 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2,025 रन अपने नाम किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सुरेश रैना अपने नए घर में परिवार के साथ मना रहे है दिवाली, देखें तस्वीर


स्मृति अपने परिवार के साथ दिवाली (Diwali) मना रही हैं. छोटी दिवाली और धनतेरस के मौके पर उनका एथनिक अंदाज देखने को मिला. स्मृति ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं.' इस तस्वीर में वो पीले रंग का सलवार-सूट पहनीं हुईं है. साथ ही हरे रंग का दुपट्टा भी काफी जच रहा है.



हर क्रिकेट फैंस उनकी स्माइल का दीवाना है. उनकी इस तस्वीर को काफी लाइक्स मिल रहे हैं. हाल में स्मृति यूएई से लौटी हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टेलब्लेजर्स टीम को पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का खिताब दिलाया था. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने 49 गेंदों ने 67 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.