India vs Pakistan: 30 नवंबर को अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला था. लेकिन यहां पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी, लेकिन अब हार का हिसाब करने के लिए टीम इंडिया ने भी कमर कस ली है. अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच फाइनल में महाजंग का संयोग बनता नजर आ रहा है.
Trending Photos
Under-19 Asia Cup IND vs PAK: 30 नवंबर को अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला था. लेकिन यहां पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी, लेकिन अब हार का हिसाब करने के लिए टीम इंडिया ने भी कमर कस ली है. अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच फाइनल में महाजंग का संयोग बनता नजर आ रहा है. भारत ने यूएई और जापान को धूल चटाकर सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया, वहीं पाकिस्तान ने भी जोरदार अंदाज में सेमीफाइनल में एंट्री की है.
टॉप पर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत की अंडर-19 टीम ने भी पहला मैच हारने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. टीम ने जापान और यूएई को मात देकर दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट काटा. अब दोनों टीमें 6 दिसंबर को सेमीफाइनल में दमखम दिखाएंगी.
किससे होगा भारत का मुकाबला?
पहले ग्रुप से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट काटा, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें चमकी. भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा, जो दूसरे ग्रुप में टॉप पर नजर आई. पाकिस्तान की सेमीफाइनल में टक्कर बांग्लादेश से होगी, जिसके खिलाफ पाक टीम का पलड़ा भारी नजर आता है.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित, पंत या फिर विराट.. कौन है एडिलेड का असली 'सिकंदर'? आंकड़े देख थरथरा जाएंगे कंगारू
कब होगा फाइनल?
सुपर-4 में जो दो टीमें क्वालीफाई करेंगी उनके बीच खिताबी जंग 8 दिसंबर को होगी. भारत और पाकिस्तान, दोनों से सेमीफाइनल में जीत की उम्मीद की जा सकती है. फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे होगा. देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को फैंस रोमांच के डबल डोज का लुत्फ उठाने में कामयाब होते हैं या नहीं.