IPL Retention 2025: आईपीएल में फिर होगी धोनी की आतिशबाजी, CSK ने तय किए ये 5 नाम! रिटेंशन पर आया बड़ा अपडेट
Chennai Super Kings CSK IPL Retention 2025: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम रहने वाले हैं. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल एक बार फिर चर्चाओं में है. 31 अक्टूबर (गुरुवार) को टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाएगी.
Chennai Super Kings CSK IPL Retention 2025: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम रहने वाले हैं. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल एक बार फिर चर्चाओं में है. 31 अक्टूबर (गुरुवार) को टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाएगी. सभी 10 टीमों को अगले 24 घंटे के अंदर बीसीसीआई को लिस्ट सौंप देनी है. बोर्ड इसे शाम 5 बजे ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के जरिए जारी करेगा. कई फ्रेंचाइजियों ने पहले ही अपने रिटेन खिलाड़ियों का फैसला कर लिया है, लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी अभी भी इस पर विचार कर रही हैं.
आईपीएल में फिर दिखेंगे धोनी
आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिटेंशन को लेकर अपने खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि गुरुवार को ही होगी. उससे पहले ईएसपीएनक्रिकइंफो ने संभावित खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है. उसके मुताबिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी का अगले सीजन में खेलेंगे. उनके चौके-छक्के फैंस को फिर से देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स और केएल राहुल में हुआ ब्रेकअप? स्टार प्लेयर के फैसले ने चौंकाया
CSK ने तय किए 5 खिलाड़ियों के नाम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है. इनमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं. सीएसके रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिए कम से कम 65 करोड़ रुपये का नुकसान उठाएगी. पांच रिटेंशन के बाद उनके पास नीलामी में एक राइट टू मैच कार्ड का विकल्प बचेगा.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: श्रेयस अय्यर-रसेल और स्टार्क पर सस्पेंस बरकरार, शाहरुख खान की चैंपियन टीम KKR में उठापटक जारी
अनकैप्ड प्लेयर होंगे धोनी
43 वर्षीय धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जाएगा. आईपीएल ने अपने पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया है जिसके अनुसार जो खिलाड़ी पांच साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है, उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है. टीमें अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिनमें से अधिकतम पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: शुभमन गिल की दरियादिली, टीम की खातिर उठाया करोड़ों का नुकसान! गुजरात टाइंटस की चांदी
धोनी ने पिछले सीजन में क्यों की कम बैटिंग?
धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके की कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी थी. हालांकि, वह मुख्य विकेटकीपर बने रहे. उन्होंने 2024 में पहले दो मैचों में बल्लेबाजी नहीं की और कुल 11 पारियों में सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया. इनमें से चार पारियां नंबर 8 और एक नंबर 9 पर थीं. यह 2023 में घुटने की सर्जरी के बाद धोनी के वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा था. हाल ही में एक इवेंट में धोनी ने कहा था कि वह कुछ साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि वह उन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में ज्यादा मौका देना चाहते थे जिनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए होना था. वह इस कारण शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के बाद बल्लेबाजी के लिए आते थे. वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते समय भी टीम इंडिया के बारे में सोच रहे थे.