IPL Retention 2025 Shubman Gill Pay Cut Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है और इसमें अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों को गुरुवार शाम 5 बजे तक बीसीसीआई को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप देनी होगी.
Trending Photos
IPL Retention 2025 Shubman Gill Pay Cut Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है और इसमें अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों को गुरुवार शाम 5 बजे तक बीसीसीआई को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप देनी होगी. बोर्ड इसके बाद इस लिस्ट को सार्वजनिक कर देगा. कई फ्रेंचाइजियों ने पहले ही अपने रिटेन खिलाड़ियों का फैसला कर लिया है, लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी अभी भी इस पर विचार कर रही हैं. इसमें 2022 में चैंपियन बनकर सनसनी मचाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम भी शामिल है.
हार्दिक के बाद कप्तान बने थे शुभमन
गुजरात को पिछले साल के अंत में बड़ा झटका लगा था. उसे पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम से अलग होने का फैसला किया था. वह मुंबई इंडियंस में वापस लौट आए थे और उन्हें वहां कप्तानी मिल गई. गुजरात ने इसके बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया. टीम पॉइंट्स टेबल में टीम आठवें स्थान पर रही थी. अब गिल ने टीम को नए सिरे से बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
वेतन में कटौती का फैसला
शुभमन गिल ने फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने के लिए वेतन में कटौती करने का फैसला किया है. गिल और टीम मैनेजमेंट दोनों अब खिलाड़ियों के मुख्य समूह को बरकरार रखने के इच्छुक हैं. फ्रेंचाइजी के लिए पहला रिटेंशन स्टार स्पिनर राशिद खान हो सकते हैं. उनके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल तेवतिया और शाहरुख खान होंगे.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: श्रेयस अय्यर-रसेल और स्टार्क पर सस्पेंस बरकरार, शाहरुख खान की चैंपियन टीम KKR में उठापटक जारी
गुजरात के पास होगा राइट टू मैच कार्ड
टाइटंस के पास अगले महीने होने वाली मेगा नीलामी में राइट टू मैच कार्ड के माध्यम से एक अन्य टीम सदस्य को रिटेन करने का भी विकल्प होगा. गिल को भारतीय क्रिकेट सेटअप में भविष्य का कप्तान माना जाता है. पीटीआई ने आईपीएल सूत्र के हवाले से लिखा, ''गिल ने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखने और एक मजबूत टीम बनाने के लिए वेतन में कटौती करने का फैसला किया है.''
ये हैं रिटेंशन के नियम
आईपीएल रिटेंशन नियम अनुसार, एक टीम पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी के लिए 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए पर्स से 18 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 11 करोड़ रुपये और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यदि कोई टीम पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उन्हें नीलामी पूल से 75 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स और केएल राहुल में हुआ ब्रेकअप? स्टार प्लेयर के फैसले ने चौंकाया
टीमों की पर्स में इजाफा
मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकता है. नीलामी की राशि को पिछले साल की नीलामी में टीमों के पास मौजूद 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है. टीमें मौजूदा अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन या राइट टू मैच के माध्यम से रिटेन कर सकती हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक है.