IPL 2025 Auction: आईपीएल, इसे यूं ही नहीं युवाओं की लीग कहा जाता है. इस लीग की मदद से कई खिलाड़ी आज टीम इंडिया का भविष्य तय कर रहे हैं. आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में अंतिम चरण पर है और 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऐसा दांव खेला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. धोनी की टीम में एक ऐसा युवा खिलाड़ी शामिल हो चुका है, जिसने रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से खलबली मचा रखी है. इस खिलाड़ी के लिए सीएसके ने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को छोड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथ से निकले तुषार देशपांडे


सीएसके ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों की रिटेन किया था. रिटेंशन लिस्ट में तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा शामिल थे. रिलीज किए गए प्लेयर्स में एक नाम तुषार देशपांडे का भी था जो सीएसके की तरफ से खेलते हुए सुर्खियों में रहे. तुषार देशपांडे मेगा ऑक्शन में एक करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे थे और चेन्नई ने उनमें खूब दिलचस्पी दिखाई. सीएसके और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर के बाद एक समय चेन्नई ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया. राजस्थान की टीम ने देशपांडे को 6.50 करोड़ में खरीदा.


CSK ने इस खूंखार पेसर पर खेला दांव


तुषार देशपांडे के हाथ से निकलने के बाद चेन्नई ने बड़ा दांव खेला. टीम ने महज 3.40 करोड़ रुपये में एक नामी गेंदबाज की टीम में एंट्री करवा दी. हम बात कर रहे हैं अंशुल कंबोज की जिन्हें सीएसके ने अपने खेमें में शामिल किया. 30 लाख के बेस प्राइज के साथ शामिल होने वाले कंबोज के लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई देखने को मिली. अंत में चेन्नई ने इस टीम को अपने खेमें में शामिल किया. 


ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: मेगा ऑक्शन में औंधे मुंह गिरा ये 'कप्तान', 16 करोड़ का भारी नुकसान


कौन हैं कंबोज? 


अंशुल कंबोज हाल ही में चर्चा में आए जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से खलबली मचा दी. कंबोज का नाम उन गेंदबाजों में दर्ज हो गया था जिन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. यह कारनामा उन्होंने तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए किया था. अब इसका नतीजा उन्हें देखने को मिल गया है. कंबोज इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. अब सीएसके की जर्सी में नजर आएंगे.