IPL 2024: आईपीएल 2024 का उद्घाटन मैच फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. इस मुकाबले में आरसीबी और चेन्नई के बीच चेपॉक में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन रोमांच के साथ मुकाबले में दिग्गजों की मस्ती का भी फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया. रवींद्र जडेजा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोहली जडेजा को मजाकिया अंदाज में खरी सुनाते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जडेजा ने मिनटों में खत्म किया ओवर


स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रिकेट जगत में तेजी से ओवर खत्म करने के मामले में मशहूर हैं. जड्डू काफी कम नो और वाइड बॉल फेंकते हैं. यही अंदाज उन्होंने चेन्नई के सामने अपनाया जब क्रीज पर विराट कोहली और कैमरन ग्रीन मौजूद थे. जड्डू कुछ सेंकेंड्स में ही एक के बाद एक गेंद कैमरन ग्रीन को फेंकते नजर आ रहे थे. जिसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में उनकी क्लास लगा दी. कोहली ने जडेजा से कहा, 'अबे सांस तो लेने दे उसको' जिसके बाद जडेजा हंसते नजर आए. विराट कोहली की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 



दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर


मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत शानदार थी लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी घातक गेंदबाजी से आरसीबी के फैंस की उम्मीदें बिखेर दी. उन्होंने अपने लगातार दो ओवरों में 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली जैसे दिग्गज भी शामिल थे. हालांकि, आरसीबी की तरफ से अनुज रावत ने 48 रन की दमदार पारी खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी ने स्कोरकार्ड पर 173 रन टांग दिए. 


चेपॉक में सीएसके की बादशाहत


घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की बादशाहत बरकरार है. इस मैदान पर आरसीबी ने अभी तक चेन्नई से एक मुकाबला जीता है. साल 2008 में आरसीबी ने चेन्नई को मात दी थी. अब 2024 में एक बार फिर आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. रचिन रवींद्र और रवींद्र जडेजा की दमदार पारियों के दम पर चेन्नई ने आईपीएल 2024 का आगाज 6 विकेट से जीत के साथ किया है.