Umpire save David Miller video: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-1 के साथ ड्रा पर खत्म की. इस सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव(100 रन) के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 201 रन बोर्ड पर लगाए. सूर्या के अलावा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 60 रनों की तेज पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मात्र 95 रनों पर ही सिमटकर रह गए. कुलदीप यादव ने पंजा खोला. भारत ने 106 रनों से यह मैच अपने नाम किया. इस मैच में अंपायर के एक फैसले पर बवाल मचा गया जब बल्लेबाज साफ आउट था फिर भी अंपायर ने नॉटआउट दिया. आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंपायर ने दिया नॉटआउट


यह घटना दूसरी पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर घटी, जब मिलर के बल्ले से रवींद्र जड़ेजा की गेंद किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथ में गई. भरतीय खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. उस समय पर चोटिल  होने के चलते सूर्यकुमार मैदान से बाहर थे. जडेजा टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. कीपर जितेश ने जडेजा को DRS लेने के लिए पूरी तरह से मना ही लिया था कि तभी पता चला यह विकल्प फिलहाल उपलब्ध नहीं है. कुछ तकनीकी खामी के चलते DRS इस्तेमाल नहीं हो सकता है. 



जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके मिलर


ग्राउंड रिपोर्ट से पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण डीआरएस बंद हो गया था. जैसे ही मिलर ने अपनी पारी उस वाकये के बाद शुरू की, सिस्टम ने तुरंत काम करना शुरू कर दिया. बता दें कि मिलर साउथ अफ्रीका के इन खूंखार बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्हें मैच जिताने के लिए जाना जाता है. हालांकि, अंपायर द्वारा उन्हें जीवनदान मिलने के बाद वह ज्यादा फायदा है उठा सके और 35 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. 


सूर्यकुमार ने कोहली को छोड़ा पीछे


सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 8 लंबे-लंबे छक्के लगाए. उन्होंने 100 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इसके साथ ही सूर्यकुमार ने   भारत के लिए T20 इंटरेनशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 117 छक्के हैं. सूर्या उनसे काफी आगे निकले चुके हैं. सूर्यकुमार के 123 छक्के हो चुके हैं. वहीं, दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर हैं. 2 छक्के और लगाते ही वह क्रिस गेल(124) को पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं. उनके नाम 182 छक्के हैं. वह भारत और दुनिया दोनों के नंबर-1 सिक्स हिटर हैं.