DC IPL 2025 Full Squad: आईपीएल ऑक्शन के बाद सज गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम, स्क्वॉड में शामिल हुए ये धांसू खिलाड़ी
DC IPL 2025 Full Squad: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल ऑक्शन 2025 शानदार रहा. उसने भारत के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को 14 करोड़ की कीमत पर बड़ी डील हासिल की. यह इस नीलामी की सबसे बड़ी डील साबित हुई, क्योंकि राहुल को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि वह 20 से 25 करोड़ रुपये में बिकेंगे.
DC IPL 2025 Full Squad: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल ऑक्शन 2025 शानदार रहा. उसने भारत के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को 14 करोड़ की कीमत पर बड़ी डील हासिल की. यह इस नीलामी की सबसे बड़ी डील साबित हुई, क्योंकि राहुल को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि वह 20 से 25 करोड़ रुपये में बिकेंगे. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. स्टार्क पिछली बार आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में बिके थे.
स्टार्क, मैकगर्क और मुकेश पर बरसे पैसे
स्टार्क के साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आरटीएम के जरिए 9 करोड़ रुपये में वापस लाया गया. टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, अनकैप्ड पावर-हिटर आशुतोष शर्मा को 3.8 करोड़ रुपये में खरीदने में टीम को सफलता मिली. मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपये में आरटीएम के जरिए वापस रख लिया.
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची:
अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये - अनकैप्ड).
ये भी पढ़ें: KKR IPL 2025 Full Squad: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल हुए 15 तूफानी प्लेयर्स, ऑक्शन के बाद ये है टीम की लिस्ट
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी सूची:
1. मिचेल स्टार्क: 11.75 करोड़ रुपये
2. केएल राहुल: 14 करोड़ रुपये
3. हैरी ब्रूक - 6.25 करोड़ रुपये
4. जेक फ्रेजर-मैकगर्क - 9 करोड़ रुपये
5. टी नटराजन - 10.75 करोड़ रुपये
6. करुण नायर - 50 लाख रुपये
7. समीर रिजवी - 95 लाख रुपये
8. आशुतोष शर्मा - 3.8 करोड़ रुपये
9. मोहित शर्मा - 2.2 करोड़ रुपये
10. फाफ डु प्लेसिस - 2 करोड़ रुपये
11. मुकेश कुमार - 8 करोड़ रुपये
12. दर्शन नालकांडे - 30 लाख रुपये
13. विप्रज निगम - 50 लाख रुपये
14. दुष्मंथा चमीरा - 75 लाख रुपये
15. डोनोवन फरेरा - 10 लाख रुपये 75 लाख
16. अजय मंडल - 30 लाख रुपये
17. मनवंत कुमार एल - 30 लाख रुपये
18. त्रिपुराना विजय - 30 लाख रुपये
19. माधव तिवारी - 40 लाख रुपये