Virat Kohli अब टीम से भी ड्रॉप हो सकते हैं? दिग्गज ने नंबर 3 के लिए इस प्लेयर को बताया बेस्ट!
टीम इंडिया इसी महीने से साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर टेस्ट के अलावा भारतीय टीम वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज से ठीक पहले भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ी तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं, जोकि साउथ अफ्रीका टूर पर टीम में जगह बना सकते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी महीने से साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. भारतीय टीम पहले अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके बाद टीम इतने ही मैचों की एक वनडे सीरीज में विरोधी टीम का सामना करने वाली है. इस सीरीज से ठीक पहले भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ी तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं, जोकि साउथ अफ्रीका टूर पर टीम में जगह बना सकते हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो 3 नंबर पर विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी कर सकता है.
तीन नंबर पर ये खिलाड़ी करे बल्लेबाजी
दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि युवा ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में मौका दिया जाना चाहिए और ये बल्लेबाज तीन नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'गायकवाड़ नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. उसे टीम में शामिल किया जाना चाहिए. यह खिलाड़ी अब 18 या 19 साल का नहीं है. बल्कि वो अब 24 साल का है. 28 साल का होने पर उसे चुनने का कोई मतलब नहीं बनता है.' बता दें कि 3 नंबर पर लंबे समय से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए आ रहे हैं.
गदर फॉर्म में हैं ये बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़ की हालिया फॉर्म की बात करें तो उनका बल्ला आग उगल रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में 'हैट्रिक सेंचुरी' लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. गायकवाड़ ने शनिवार को केरल के खिलाफ 129 गेंदों में 124 रनों की धुआंधार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए जिसकी बदौलत महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में 291 का स्कोर खड़ा किया था. इससे पहले उन्होने मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रन और छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रनों की पारी खेली थी.
मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार एवरेज
ऋतुराज गायकवाड़ ने इन 3 पारियों की बदौलत विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 414 रन जोड़ लिए है, फिलहाल उनकी बैटिंग एवरेज 207 का है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में सेलेक्शन का रास्ता साफ कर लिया है. ऐसा लगता है सेलेक्टर्स के लिए ऋतु को नजरअंदाज करना अब नामुमकिन हो गया है.
आईपीएल में भी मचाया था गदर
चेन्नई सुपरकिंग्स के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन में हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप के हकदार बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. इस बल्लेबाज की हालिया फॉर्म ने पूरी दुनिया में अपना कहर सुना दिया है. ऐसे में गायकवाड़ भारतीय टीम का भविष्य हो सकते हैं.