ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को भूले फैंस... अब एक और एथलीट कार हादसे का शिकार, एक्शन में पुलिस
Dutee Chand Accident: साल 2022 के अंत में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत भयावह कार हादसे का शिकार हो गए थे. सालभर बाद चोटों से उबरे और टीम में वापसी की. लेकिन अब एक और एथलीट कार हादसे का शिकार हो गई हैं.
Dutee Chand Accident: साल 2022 के अंत में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत भयावह कार हादसे का शिकार हो गए थे. सालभर बाद चोटों से उबरे और टीम में वापसी की. लेकिन अब एक और एथलीट कार हादसे का शिकार हो गई हैं. हम बात कर रहे हैं फेमस धावक दुती चंद की, जिन्होंने अपने करियर में बड़ी बुलंदियों को छुआ. लेकिन 13 दिसंबर को दुती चंद की कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी.
कैसे हुआ हादसा?
दुती चंद का एक्सीडेंट कटक जिले के ओएमपी चौक के पास हुआ. हालांकि, वह हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनकी बीएमडब्ल्यू कार ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद पुलिस एक्शन में नजर आई और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया है.
भुवनेश्वर जा रही थीं दुती चंद
दुती चंद अपने दोस्त के साथ कार से भुवनेश्वर की ओर जा रही थीं. ओएमपी चौक के पास बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने का भी प्रयास किया. लेकिन दुती चंद ने उसका पीछा किया और दबोच लिया. सिरफिरे ट्रक चालक ने एक पुल के पास गाड़ी रोकी.
पुलिस के पास पहुंची दुती चंद
दुती चंद ने ड्राइवर को धर दबोचने के बाद दुती चंद ने मधुपटना पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है. दुती चंद की कार में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है.