Chennai Super Kings IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है, अगले सीजन के ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर भी करवा दिया है. इन सब के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन में खेलता नजर नहीं आएगा. हालांकि वह अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर कोच जुड़ने जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास 


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में होने वाले 16वें सीजन की नालामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अचानक आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) साल  2011 से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा थे. 



नई जिम्मेदारी के साथ आईपीएल में आएंगे नजर 


ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक 183 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल 4.40 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर ड्वेन ब्रावो को अपनी टीम में शामिल किया था. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अब बतौर गेंदबाजी कोच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ काम करेंगे. वहीं, ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल 2022 में खेले 10 मैचों में 18.69 के औसत से कुल 16 विकेट चटकाए थे. 


IPL 2023 के लिए CSK के रिटेन खिलाड़ी


महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवन कॉनवे, मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, महीष पथिराना, सुभ्रांशू सेनापति.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं