ENG vs NED: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ये बड़ा कारनामा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड


इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में ऐसी तूफानी बल्लेबाजी कर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 498 रन ठोककर वनडे इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 



अपना ही रिकॉर्ड तोड़ किया ये कारनामा


खास बात ये है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले वनडे इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 481 रन बनाए थे, ये इस पारी के पहले तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.


इन 3 खिलाड़ियों ने जड़े शतक 


इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) 498 रन के स्कोर तक पहुंचाने में 3 बल्लेबाजों का बड़ा हाथ रहा, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने शतक जड़े. ओपनर फिल सॉल्ट ने 93 गेंदों में 122 रन पारी खेली, इसके बाद डेविड मलान ने भी 109 गेंदों पर 125 रन बना डाले. वहीं जोस बटलर ने 70 गेंदों पर 162 रन की पारी खेल तहलका मचा दिया.