England World Record in Test Cricket : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड का दबदबा कायम है. इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है, जो कि टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सुबह के सेशन में बेन डकेट की शानदार अर्धशतकीय पारी ने टीम को तेज शुरुआत दी. वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर में विकेट चटकाया, लेकिन इंग्लैंड ने तेजी से पलटवार करते हुए लंच ब्रेक तक 134/2 रन बना लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड ने रचा इतिहास


इंग्लैंड ने मैच के शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और जैक क्रॉली के 0 पर आउट होने के बाद ओली पोप और बेन डकेट की जोड़ी ने कुछ आक्रामक शॉट खेले. इन दोनों की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने महज 4.2 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इंग्लिश बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ाते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 साल पुराना अपना ही कीर्तिमान ध्वस्त दिया. इंग्लैंड ने पिछला रिकॉर्ड तब बनाया था, जब 1994 में उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट गेम में 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे.


लंच तक का स्कोर


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला वेस्टइंडीज का था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि क्रॉली बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन पोप और डकेट ने मोर्चा संभाला और एक अच्छी साझेदारी की. डकेट ने सिर्फ 59 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. ओली पोप (47 रन) और जो रूट (13 रन) बनाकर नाबाद रहे.


416 रन सिमटी इंग्लैंड की पारी


इंग्लैंड ने ओली पोप के शानदार 121 रनों के दम पर 416 रन बनाकर पारी खत्म की. पोप ने पानी शतकीय पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से 69 रन की पारी देखने को मिली. जेमी स्मिथ (36) और क्रिस वोक्स (37) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. जोर रूट 14 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक ने 36 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. जयदेन सील्स, केविन सिंक्लेर और कवेम हॉज को 2-2 विकेट मिले. वहीं, शमरा जोसेफ को 1 सफलता मिली.