India vs West Indies, ODI WC 2023 : भारतीय टीम आगामी अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. ये आईसीसी टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, जिसके लिए 10 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है और जिस तरह का प्रदर्शन वनडे सीरीज में उसके बल्लेबाज कर रहे हैं, उसे देखकर हर कोई निराश है. खास बात तो ये है कि विंडीज टीम वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी, ऐसे में निराशा ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धराशायी हुआ मिडिल ऑर्डर


बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी. ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल ने जरूर अच्छी शुरुआत की लेकिन इन दोनों का विकेट गिरने के बाद तो जैसे हालत खराब हो गई. ईशान और गिल ने मिलकर 90 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. ईशान ने 55 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए. गिल ने भी 34 रन जोड़े. इसके बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त हो गया.


3 बल्लेबाजों ने बनाए महज 17 रन


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में भारत के मिडिल ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों ने मिलकर महज 17 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे संजू सैमसन ने 9, चार पर अक्षर पटेल ने 1 और कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने केवल 7 रन बनाए. वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाई है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी जिस तरह फ्लॉप हो रही है, उसे देखकर तो कोई भी नहींं कह सकता कि ये टीम वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज कर पाएगी. 


पिछले वनडे में भी बल्लेबाजों ने किया था निराश


भारतीय बल्लेबाजों ने पिछले वनडे में भी निराश किया था. तब गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पारी 114 रन पर समेट दी थी लेकिन भारत ने अपने 5 विकेट इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने में गंवा दिए. बारबाडोस में ही खेले गए उस मुकाबले में भी ईशान ने अर्धशतक जमाया था लेकिन शुभमन गिल 7, सूर्यकुमार यादव 19 और हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर चलते बने. मैच में कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए थे. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.