Afghanistan Cricket Team : T20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने बेहद दमदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैच जीते और सुपर-8 में जगह पक्की की. ग्रुप-सी में मौजूद राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदकर टेबल टॉप की हुई है. उसने लगातार तीन मैच जीतकर 6 अंक हासिल कर लिए हैं. अफगानिस्तान के बल्लेबाज हो या गेंदबाज मैदान पर मानो आग उगल रहे हों. अफगानिस्तान का एक सूरमा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर है. इस खूंखार पेसर ने अब तक कमाल कर प्रदर्शन करते हुए दिग्गज बल्लेबाजों के शिकार किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड?


दरअसल, T20 वर्ल्ड कप के किसी भी एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर वानिन्दु हसरंगा के नाम है. इस गेंदबाज ने 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में 8 मैच खेलते हुए 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर अफगानिस्तान के पेसर फजलहक फारूकी हैं, जो मौजूदा टूर्नामेंट में आग उगल रहे हैं. वह इससे सिर्फ कुछ विकेट दूर हैं.


अफगानिस्तानी सूरमा करेगा कमाल!


अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 मैचों में 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. एक मैच में उन्होंने 5 बल्लेबाजों को आउट किया था. अफगानिस्तान सुपर-8 में जगह बना चुका है. उसे कम से कम टूर्नामेंट में अभी 3 और मैच खेलने हैं. ऐसे में जिस घातक फॉर्म में फजलहक नजर आ रहे हैं, वह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए सिर्फ 5 और विकेट चाहिए.


T20 WC के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट 


16 विकेट - वानिन्दु हसरंगा (2021)
15 विकेट - अजंता मेंडिस (2012)
15 - वनिन्दु हसरंगा (2022)
14 - डर्क नैन्स (2010)
13 - सैम करन (2022)
13 - उमर गुल (2007)


अफगानिस्तान का सुपर-8 शेड्यूल


अफगानिस्तान को अपना आखिरी ग्रुप मैच मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है, जो 17 जून को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में होगा. इसके बाद राशिद खान की टीम सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारत से भिड़ेगी. दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है, जबकि तीसरा मैच किस टीम से होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.