स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन इतिहास रच दिया. उन्होंने पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े और महिला टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया.
Trending Photos
IND W vs SA W Only Test : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. 28 जून को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट मैच के पहले दिन इन दोनों ओपनरों ने शानदार शतक पूरे करते हुए पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की. यह महिला टेस्ट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. इस जोड़ी ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपने नाम महारिकॉर्ड कर लिया.
शैफाली-मंधाना ने जड़े शतक
पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जमाए. शैफाली ने 113 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके करियर का पहला टेस्ट शतक है. 40वें ओवर में मंधाना ने भी 121 गेंदों में अपना टेस्ट शतक पूरा कर लिया. मंधाना और शैफाली ने अच्छी शुरुआत दी. इस जोड़ी के आगे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बेबस नजर आए और उन्हें पहले विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा. मंधाना का यह पिछले पांच इंटरनेशनल मैचों में चौथा है.
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
हाइएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप का बनाया रिकॉर्ड
मंधाना और शैफाली ने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम दर्ज करा लिया. इन दोनों ने पाकिस्तान की किरण बलूच और साजिदा शाह की 241 रनों की ओपनिंग साझेदारी का दो दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा शैफाली और मंधाना ने सिर्फ 312 गेंदों पर 292 रनों की साझेदारी की. हालांकि, मंधाना अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गईं और 161 गेंदों पर 149 रन बनाकर आउट हो गईं.
चौकों की लगाई झड़ी
इस टेस्ट मैच के पहले दिन स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने वनडे की तरह बैटिंग करते हुए चौके लगाने शुरू कर दिए. मंधाना ने आउट होने से पहले तक 27 चौके जड़े. उनकी 149 रन की लाजवाब पारी में 1 छक्का भी शामिल रहा. वहीं, मंधाना के आउट होने तक शैफाली भी 141 रन बना चुकी थीं. उन्होंने यह रन 151 गेंदों में पूरे कर लिए थे.