IND vs NZ: `वह आपको नुकसान पहुंचा रहा और आप...` कोहली की मदद करने पर इस दिग्गज ने न्यूजीलैंड को लताड़ा
World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने 70 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कीवियों को विराट कोहली की मदद करने के लिए जमकर लताड़ लगाई है.
Simon O Donnell slams New Zealand Cricketers: न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने 70 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कीवियों को विराट कोहली की मदद करने के लिए जमकर लताड़ लगाई है. दरसअल, मैच में बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली क्रैंप्स के चलते परेशानी में दिखे थे. तभी न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनके पास मदद के लिए पहुंचे इसी को लेकर एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जमकर आलोचना की है..
इस दिग्गज ने लगाई लताड़
पूरा क्रिकेट जगत जब विराट कोहली के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वें शतक की सराहना कर रहा है, तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन ओ डोनेल ने विश्व कप सेमी फाइनल के दौरान क्रैंप्स से जूझ रहे इस स्टार भारतीय बल्लेबाज की मदद करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम की कड़ी आलोचना की है. कोहली ने बुधवार को खेले गए इस मैच में पैर में क्रैंप्स के बावजूद 113 गेंद पर 117 रन बनाए थे.
'मुझे आपत्ति है'
दरअसल, कोहली जब क्रैंप्स से जूझ रहे थे, तब न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनकी मदद के लिए पहुंचे. इसी पर ओ डोनेल ने आपत्ति जताई है. भारत में यह मैच 70 रन से जीत कर फाइनल में जगह बनाई. ओ डोनेल ने सेन रेडियो से कहा, 'मुझे कल रात सेमीफाइनल के दौरान कुछ चीजों को लेकर आपत्ति है. विराट कोहली जब क्रैंप्स से परेशान थे और भारतीय टीम 400 रन बनाने की तरफ बढ़ रही थी. उस समय न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनकी मदद करने के लिए पहुंचे.’
वह आपको नुकसान पहुंचा रहा और...
उन्होंने आगे कहा, 'विराट कोहली जब क्रैंप्स से जूझ रहा था तब आप उनकी मदद के लिए क्यों पहुंचे, जबकि उनकी टीम तब 400 रन बनाने की तरफ बढ़ रही थी. विश्व कप सेमी फाइनल जैसे मैच में खेल भावना नियमों के तहत ही दिखानी चाहिए. विराट कोहली आपके देश को नुकसान पहुंचा रहा था और आप उसकी मदद के लिए आगे बढ़ रहे थे.’ ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कहा, 'किसी बात की परवाह मत करो. विराट कोहली जब क्रैंप्स से परेशान था तब आपको किसी भी परिस्थिति में उनके 20 मीटर के दायरे में नहीं जाना चाहिए था.'