जॉन राइट फिर से बनेंगे डर्बीशर के कोच
जॉन राइट 2000 से 2005 के बीच भारत के कोच रहे थे. उस समय जगमोहन डालमिया BCCI के प्रमुख थे और सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे.
लंदन: भारत और न्यूजीलैंड के पूर्व कोच जॉन राइट एक बार फिर इंग्लैंड के घरेलू टी20 ब्लास्ट प्रतियोगिता में काउंटी टीम डर्बीशर के कोच बनेंगे. मिडलैंड्स काउंटी ने बुधवार (14 मार्च) को यह जानकारी दी. राइट डर्बीशर को अच्छी तरह जानते है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के रूप में अपने करियर के दौरान इस क्लब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राइट के मार्गदर्शन में डर्बीशर ने पिछले सत्र में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था.
2002-2005 तक रहे टीम इंडिया के कोच
जॉन राइट 2000 से 2005 के बीच भारत के कोच रहे थे. उस समय जगमोहन डालमिया BCCI के प्रमुख थे. डालमिया की मौत के बाद उन्होंने कहा था कि, 'एक बॉस के रूप में मुझे उनकी जो चीज पसंद थी वह थी उनका कभी हस्तक्षेप नहीं करना.' उन्होंने डालमिया को 'सख्त' लेकिन 'निष्पक्ष' बॉस बताया था.
पढ़ें: मेरे जीवन के सबसे अच्छे बॉस थे डालमियाः जॉन राइट
सौरव गांगुली की आत्मकथा में कई राज से उठा पर्दा
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्मकथा 'A Century Is Not Enough' को लांच किया. गांगुली ने अपनी आत्मकथा में कई खिलाड़ियों और सभी पूर्व कोच के बारे में खुलकर बात की. लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी टीम इंडिया के पूर्व कोच रह चुके ग्रेग चैपल को लेकर थी. हर कोई इस चैप्टर को दिलचस्पी के साथ पढ़ना चाहता है. गांगुली ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि उन्होंने ही चैपल को कोच बनाया था और बाद में चैपल ने ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
पढ़ें: रोहित शर्मा नैसर्गिक कप्तानों में से एक: जॉन राइट
गांगुली से नाराज हो गए थे कोच जॉन राइट
बात 2003-04 की है. टीम इंडिया को आॉस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना था और जॉन राइट उस वक्त टीम इंडिया के कोच थे. गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे. गांगुली चाहते थे कि उनकी टीम कंगारुओं के घर में अच्छा प्रदर्शन करे. इसी सोच के साथ गांगुली के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ग्रेग चैपल से मुलाकात की. तत्कालीन कोच जॉन राइट को जब ये बात पता चली तो वे बहुत नाराज हुए. हालांकि, राइट ने गांगुली को ये कहा कि अगर आप बैटिंग टिप्स लेने के लिए गए तो टीम के लिए कुछ अच्छा सोचकर ही गए होंगे.
पढ़ें: दादा के मन में आज भी कसक, बोले-काश 2003 में धोनी होते वर्ल्डकप टीम में
टीम इंडिया ने 1-1 से सीरीज बराबर की और गांगुली ने एक मैच में शानदार शतक जड़ा था. आपको हैरानी होगी कि 2005 में जॉन राइट के साथ BCCI का करार समाप्त हो गया. उनके बाद ग्रेप चैपल को भी टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था.