नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को साल 2012 में अचानक भारत की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया और रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी बना दी गई. गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने मुझे जिस तरह वनडे टीम से बाहर किया वह गलत था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीर को हैरानी भरे तरीके से किया गया बाहर


गौतम गंभीर ने एक निजी हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मुझे टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन की वजह से वनडे टीम से बाहर कर दिया गया, जिसकी वजह से मुझे दुख हुआ. गंभीर ने पूर्व चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल को निशाने पर लेते हुए कहा, 'जब मुझे टेस्ट टीम से बाहर किया गया तो संदीप पाटिल ने इसके पीछे मेरे बैटिंग करने के तरीके पर सवाल उठाया था. चीफ सेलेक्टर पाटिल ने कहा कि आपको रनों की वजह से ड्रॉप नहीं किया गया है.' 


गंभीर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा


गंभीर ने कहा, 'टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में अपनी जगह को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी होती है. लेकिन, यह सब खिलाड़ियों के साथ नहीं है. आप पर जब दवाब होता है कि अगर आप एक सीरीज में अच्छा नहीं कर पाए तो आपको टीम से बाहर कर दिया जाएगा. ऐसे में इसका सीधा असर आपके प्रदर्शन पर पड़ता है.' 


ऐसा रहा गंभीर का करियर 


गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं. गंभीर ने 147 वनडे इंटरनेशनल में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. जिसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की वो 97 रनों की यादगार पारी है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं. गंभीर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 की रही. 


VIDEO