नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नए उम्मीदवारों पर दांव लगाने की तैयारी में है. पार्टी देशभर की कई सीटों पर जनता के बीच लोकप्रिय अभिनेता, अभिनेत्रियों समेत कई खिलाड़ियों को चुनाव लड़ाना चाहती है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के चुनावी मैदान में उतरने की अफवाह जारों पर है. हालांकि, गंभीर ने खुद खंडन करते हुए कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में पद्मश्री से नवाजे गए क्रिकेटर गंभीर ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिंदगी क्रिकेट खेलता रहा. मैंने लोगों से सुना है कि पूर्णकालिक राजनीति इंसान को बदल देती है. मेरी दो छोटी बेटियां हैं और मुझे उनके साथ समय बिताना है. मैंने भी अटकलें सुनी हैं, लेकिन मैं फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री कर रहा हूं.’’


इससे पहले, बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ सकने को लेकर ‘गंभीर’ हैं. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया.


इसी साल मार्च में डिफेंस कॉलोनी में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तरह की एक बैठक में गंभीर ने हिस्सा लिया था.’  संपर्क करने पर गंभीर ने बताया, ‘इसके बारे में मुझे कोई संकेत नहीं है. अभी तक, ये अफवाहें हैं.’ दिल्ली में 12 मई को चुनाव है.


वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रस्ताव से इनकार कर दिया था. सहवाग का नाम पश्चिम दिल्ली सीट के लिए चल रहा था जिस पर इस समय बीजेपी के प्रवेश वर्मा सांसद हैं. हालांकि सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, ‘सहवाग ने कहा कि वह राजनीति या चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.’


फरवरी में आई थीं रोहतक से चुनाव लड़ने की खबरें
फरवरी में ऐसी खबरें थी कि सहवाग बीजेपी के टिकट पर हरियाणा में रोहतक से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने ट्विटर पर कहा था,‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जैसे इस तरह की अफवाह. 2014 में भी ऐसा हुआ था और 2019 की अफवाह में भी कोई नयापन नहीं है. ना तो तब दिलचस्पी थी, ना अब है. बात खत्म’