Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम में उथल-पुथल की चर्चाएं जारी हैं. गंभीर के राज में टीम इंडिया में बदलाव देखने के लिए फैंस बेताब हैं. स्पेशल टीम पॉलिसी लागू हो सकती है, जिससे आने वाले समय में टीम इंडिया का नक्शा बदला हुआ नजर आएगा. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की चर्चाएं तेज हैं. गंभीर का कार्यकाल इसी दौरे से शुरू होगा. 2022 के अंत में गंभीर ने टीम इंडिया के युवा स्टार ऋषभ पंत को लेकर जो शब्द कहे थे, उनकी तरफ एक बार फिर रुख करें तो हेड कोच का मास्टर प्लान साफ नजर आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंत को गंभीर ने दी थी सलाह


ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अमूल्य हीरा साबित हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपना डंका बजाया और टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाजीगर साबित हुए थे. टेस्ट में पंत की बैटिंग टेक्निक विरोधियों की कमर तोड़ती नजर आई है. लेकिन 2022 की बात करें तो पंत पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में कई प्रयोग देखने को मिले थे, जिसे लेकर दिग्गज गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने पंत को टेस्ट क्रिकेट में फोकस करने की सलाह दे डाली थी. 


क्या बोले थे गंभीर? 


गंभीर ने पंत को लेकर कहा था, 'ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर्स में कई मौके मिले थे और वह इसका लाभ नहीं उठा पाए. इसलिए वह दोष या शिकायत नहीं कर सकते. उन्हें नंबर 3-4-5-6 पर खेलने के अलावा ओपनिंग करने का मौका मिला है. प्रबंधन ने उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफल होने का हर मौका दिया है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, जो उनके लिए अच्छा होगा.'


क्या है स्पेशल टीम पॉलिसी


गंभीर के बयान से साफ है कि टीम इंडिया का उसी तरह से सेलेक्शन होगा. जो भी खिलाड़ी जिस रोल में माहिर होगा उसे वहीं प्रयोग किया जाएगा. यदि कुछ अलग रोल दिया जाता है तो धीरे-धीरे उसे उसमें ढाला जाएगा. हालांकि, ऋषभ पंत इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल की बैटिंग की.