Gautam Gambhir: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से दूर होने का फैसला किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसकी सूचना एक्स पर एक पोस्ट करके दी. गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद हैं. उनके पोस्ट से यह बात साफ हो गई है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं गौतम गंभीर


गंभीर ने लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी हृदय से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!'



पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं गंभीर


गंभीर को लोकसभा चुनाव 2019 में 696,158 वोट मिले थे. उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना को हराया था. लवली को 3,04,934 और आतिशी को 2,19,328 वोट मिले थे.


दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो हैं गंभीर


गंभीर भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने भारत की दो विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 2007 में टी20 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया पांच रन से यह मैच जीतकर विजेता बनी थी. गंभीर ने 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में भी कमाल किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 97 रन की यादगार पारी खेली थी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अहम साझेदारी निभाई थी. भारत छह विकेट से मैच जीतकर वनडे विश्व कप में दूसरी बार चैंपियन बना था.


गंभीर का करियर


गंभीर भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैचों में खेले. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए. उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में नौ शतक और 22 अर्धशतक लगाए. उनका उच्चतम स्कोर 206 रन है. वनडे की बात करें तो उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. इस दौरान 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 150 रन है. टी20 फॉर्मेट में भी गंभीर का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए. उनका औसत 27.41 रहा है.