Virat Kohli in India vs England Test Series : भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती आक्रामक क्रिकेटर्स में होती है. वनडे विश्व कप के बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेली. अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा बनाए गए हैं. इसी महीने के अंत में विराट को इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, जिसे लेकर दिग्गज ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने इंग्लिश टीम को सलाह दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'विराट से ना उलझें'


इंग्लैंड टीम इसी महीने के अंत में भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने अपनी टीम को खास सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि मैदान पर इंग्लैंड के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से जुबानी जंग में ना फंसे.


स्वान ने दी खास सलाह


इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने अपनी टीम को विराट कोहली के साथ जुबानी जंग और टकराव से बचने की सलाह दी है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'हमें पहले ही बता दिया गया था कि इस आदमी (विराट) से कुछ भी ना कहें क्योंकि वह मैदान में लड़ाई का पूरा आनंद लेता है. फिर वह मैदान पर ही उसका जवाब भी देता है.'


तारीख मैच वेन्यू
25-29 जनवरी 2024 भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट हैदराबाद
2-6 फरवरी 2024 भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम
15-19 फरवरी 2024 भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट राजकोट
23-27 फरवरी 2024 भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट रांची
07-11 मार्च 2024 भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट धर्मशाला

ऐसा है शेड्यूल 


भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा. फिर 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में होगा. तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से, चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से और 5वां व अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा.