Watch: `उठेगा नहीं..` रोहित ने यशस्वी को दी सजा, स्टंप माइक से खुली पोल, वीडियो वायरल
India vs Australia 4th Test: स्टंप माइक और रोहित शर्मा का कनेक्शन अनोखा है, अक्सर हिटमैन स्टंप माइक के पकड़ में आ जाते हैं. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान रोहित के एक वीडियो ने खलबली मचा दी है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को मैदान में सजा सुनाई और आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो चुकी है.
India vs Australia 4th Test: स्टंप माइक और रोहित शर्मा का कनेक्शन अनोखा है, अक्सर हिटमैन स्टंप माइक के पकड़ में आ जाते हैं. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान रोहित के एक वीडियो ने खलबली मचा दी है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को मैदान में सजा सुनाई और आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो चुकी है. हिटमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है.
क्या था मामला?
क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ थे और गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में थी. जडेजा ने यशस्वी को शॉर्ट लेग पर तैनात किया. स्मिथ ने गेंद को आगे की ओर ढकेला, जो जायसवाल से काफी दूर थी. लेकिन यशस्वी इससे डर गए, जिसके बाद उन्हें रोहित की डांट झेलनी पड़ी.
क्या बोले रोहित शर्मा?
वायरल वीडियो में रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में साफ सुनाई दे रही है. हिटमैन ने जायसवाल से कहा, 'अरे जैसू, गली क्रिकेट खेल रहा है. नीचे बैठकर रह, जब तक बॉल खेलेगा नहीं उठेगा नहीं. नीचे बैठकर रह.' हिटमैन की डांट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें... IND vs AUS: 5 घंटे में विराट कोहली पर चला ICC का 'हंटर', सोशल मीडिया पर बवाल, भरना पड़ेगा जुर्माना
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले दिन कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टास, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतकीय पारियां खेली. जिसके दम पर कंगारू टीम ने स्कोरबोर्ड दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन टांग दिए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन खेल का रुख किस ओर जाता है.