Hardik Pandya On Ashish Nehra: हार्दिक पंड्या ने पिछले साल पहले ही सत्र में गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिताब दिलाने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और नए भारतीय टी20 कप्तान ने अपनी कप्तानी में ‘बड़ा अंतर’ पैदा करने के लिए अपने फ्रेंचाइजी कोच आशीष नेहरा को श्रेय दिया. चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद इस प्रमुख ऑलराउंडर को गुजरात की टीम ने पहले ही साल में कप्तान बनाकर साहसिक कदम उठाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष नेहरा ने की ये मदद 


श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल में जीत के साथ भारत के 2-1 से सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘गुजरात के दृष्टिकोण से जो बहुत महत्वपूर्ण है वह यह है कि मैंने किस तरह के कोच के साथ काम किया. आशीष नेहरा ने हमारी मानसिकता के कारण मेरे जीवन में बड़ा अंतर पैदा किया. हम दो अलग-अलग व्यक्तित्व हो सकते हैं, लेकिन हमारे क्रिकेट के विचार बहुत समान हैं.’


'कप्तानी को किया बेहतर'


हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘क्योंकि मैं उनके साथ था, इसने मेरी कप्तानी को बेहतर किया. इससे मुझे ठीक वही हासिल करने में मदद मिली जो मैं जानता हूं. यह सिर्फ आश्वासन हासिल करने के बारे में था, एक बार जब मुझे वह मिल गया. इस खेल के बारे में जागरूकता जो मैं हमेशा से जानता था. यह उसे जानने और उसका समर्थन करने से जुड़ा था जो मैं पहले से जानता था. इसने निश्चित रूप से मेरी मदद की है.’


श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टी20 इंटरनेशनल विश्व कप जीतने में नाकाम रहने पर भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम में बड़ा बदलाव किया. 


(इनपुट: भाषा)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं