नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप करने की वजह से आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को उनके ससुराल वालों का सपोर्ट मिला है.


हसन अली को बताया 'विलेन'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से 'बाबर सेना' टूर्नामेंट से बाहर हो गई. क्रिकेट फैंस हसन अली के उस ड्रॉप किए गए कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट मान रहे हैं यही वजह है कि उन्हें इस करारी शिकस्त का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 'गब्बर' स्टाइल में अर्जुन अवॉर्ड लेने पहुंचे शिखर धवन, तालियों से गूंज उठा हॉल


भारत में है हसन अली का ससुराल


हसन अली को इसलिए भी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि वो पाकिस्तान के उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो भारत के दामाद कहलाते हैं. दरअसल उनकी वाइफ शामिया आरजू की जड़ें हिंदुस्तान में है. हसन ने 20 अगस्त 2019 को शामिया से निकाह किया था जो मूल रूप से हरियाणा के नूंह जिले के मेवात इलाके की रहने वाली हैं.
 




हसन अली के सपोर्ट में आए ससुर


पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के ससुर लियाकत अली ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए उन सभी को बेवकूफ करार दिया कैच ड्रॉप को पाक टीम की हार की वजह बता रहे हैं. लियाकत ने शाहीन शाह अफरीदी के होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी पर भी निशाना साधा है.


शाहिद अफरीदी पर भड़के लियाकत अली


एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान हसन अली के ससुर लियाकत अली ने कहा, 'मैं सुन रहा हूं कि शाहिद अफरीदी मेरे दामाद को ट्रोल कर रहे हैं. उनके दामाद ने भी आखिरी ओवर में 22 रन लुटाए हैं, अपने दामाद को क्यों नहीं ट्रोल कर रहे हैं. हमारे दामाद को ही ऐसा क्यों कर रहे हैं. हम मान लेते कि शाहिद अफरीदी निष्पक्ष हैं अगर वो अपने दामाद पर भी सवाल उठाते लेकिन वो ऐसे नहीं हैं.'