Champions Trophy 2025 Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर बड़ा एक्शन लिया है. पीसीबी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर शहर (POK) स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा करवाने का प्लान बनाया था. लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के इस कायराना मिशन पर पानी फेर दिया है. 14 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी इस्लामाबाद पहुंची थी, जिसके बाद पीसीबी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए पाकिस्तानी फैंस को गुड न्यूज दी थी. लेकिन आईसीसी की तरफ से पीसीबी को बड़ा झटका लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PCB ने किया था पोस्ट


चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान पहुंचने के बाद पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. पीसीबी ने लिखा, 'तैयार हो जाओ पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा. 16-24 नवंबर तक ओवल में 2017 में सरफराज अहमद द्वारा उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें.'


BCCI ने चलई आपत्ति


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की इस हरकत के बाद बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से आपत्ति जताई थी और आईसीसी के कंधो पर रखकर 'बंदूक' चलाने का काम किया है. BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने इस पर बड़ा फैसला किया है. पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी.


ये भी पढ़ें.. BCCI ने ICC के कंधों पर रखकर चलाई 'बंदूक', PCB के कायराना मिशन की उड़ गईं धज्जियां


टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान


चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ चुके हैं. एक तरफ पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की जिद पर अड़ा हुआ है. दूसरी ओर टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा कैंसिल होना तय है. पीसीबी ने आईसीसी से बीसीसीआई के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा है. फिलहाल आईसीसी ने इस मुद्दे पर अभी कोई स्टैंड नहीं लिया. 


PCB के पोस्ट पर जय शाह की नाराजगी


पीसीबी के पोस्ट पर जय शाह ने आपत्ति जताई थी. एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जय शाह ने उस ट्वीट [पोस्ट] पर आपत्ति जताई है और ट्रॉफी को पीओके के शहरों में ले जाने की पीसीबी की योजना की आलोचना की है. इसके अलावा, पीसीबी को शेड्यूल साझा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि यह आईसीसी से आना चाहिए। चीजों को उचित चैनलों के माध्यम से उचित तरीके से करने की आवश्यकता है.'