2024 Mens T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अमेरिका चरण के तीन स्थलों के रूप में बुधवार को न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा के नाम की पुष्टि की. अमेरिका में ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), ग्रैंड प्रेरी (डेलास) और आइसेनहावर पार्क (न्यूयार्क) टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी करेंगे. यह पहली बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है और वह वेस्टइंडीज के साथ सह मेजबान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC ने अचानक कर दिया बड़ा ऐलान


आईसीसी ने 2021 में अमेरिका को प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी थी. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने कहा कि विस्तृत आकलन प्रक्रिया के बाद इन स्थलों को चुना गया है. अलार्डिस ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, ‘ट्रॉफी के लिए 20 टीम के बीच भिड़ंत वाले अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप  के एक हिस्से की मेजबानी के लिए तीन अमेरिकी स्थलों की घोषणा करने की हमें खुशी है.’


इन 3 मैदानों पर खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच


अलार्डिस ने कहा, ‘हमने देश में कई संभावित स्थलों पर विचार किया और संबंधित मेजबानों के बीच रोमांच को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं.’ अलार्डिस ने कहा कि फ्लोरिडा और डेलास में मौजूदा स्थलों में विस्तार किया जाएगा, जिससे कि अधिक दर्शकों और मीडिया को जगह दी जा सके. साथ ही ‘प्रीमियम हॉस्पिटेलिटी एरिया’ भी बनाया जाएगा.


अनिश्चितता के बादल भी छंट गए


अलार्डिस ने कहा कि न्यूयॉर्क की नसाउ काउंटी में भी बाकी दोनों स्टेडियम की तरह 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मॉड्युलर स्टेडियम के निर्माण के लिए समान तकनीक का इस्तेमाल होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके लिए स्थानीय अधिकारियों से जरूरी मंजूरी अगले महीने तक मिल जाएगी. प्रतियोगिता से पूर्व मुकाबलों और ट्रेनिंग के लिए अमेरिका में कुछ और स्थलों की पहचान की गई है, जिसमें एमएलसी टीम वाशिंगटन फ्रीडम का घरेलू मैदान जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी भी शामिल है. आईसीसी की इस घोषणा से अमेरिका के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता के बादल भी छंट गए हैं. स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर संदेह जताया गया था.