नई दिल्ली: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बीच आइसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है, क्योंकि पाकिस्तान के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन टूर्नामेंट में जारी है. इसी वजह से पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. 


ये गेंदबाज बना नंबर वन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को वानिंदु हसरंगा के रूप में नया नंबर वन गेंदबाज मिला है. श्रीलंका के हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी को पीछे छोड़कर नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाया है. वहीं, बाबर आजम ने इंग्लैंड के डाविड मलान से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है. बाबर, जो पहले जनवरी 2018 में रैंकिंग में शीर्ष पर थे, उन्होंने पाकिस्तान के आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को लगातार चार मैचों में जीत दिलाई है. उन्होंने चार पारियों में 198 रन बनाए, जो 66 के औसत से 124.52 के स्ट्राइक रेट पर है. पिछले हफ्ते की रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर थे. अपने शानदार प्रदर्शन के बाद वह 14 अंक (834 पर) ऊपर खिसक गए और इंग्लैंड के डेविड मालन को पीछे छोड़ दिया, जो 831 अंक से गिरकर 798 तक पहुंच गए. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में बाबर के साथ अपने पहले चार मैचों में जीत दर्ज कर अपने ग्रुप में टॉप पर बने हुए हैं.


इन बल्लेबाजों को भी फायदा


दूसरी तरफ, बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने संयुक्त अरब अमीरात में अपने 214 रनों के पीछे आठ स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए. वह पूरे टूर्नामेंट में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (733 अंक) तीन पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बल्ले के साथ अन्य बड़े खिलाड़ियों में जेसन रॉय (पांच स्थान के फायदे से 14वें), डेविड मिलर छह पायदान के फायदे से 33वें और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 35 पायदान के फायदे से 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


हसरंगा नंबर एक गेंदबाज


टी20 गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर भी बड़े बदलाव देखने को मिला है, जिसमें श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के ग्रुप 1 टूर्नामेंट के प्रतिद्वंद्वी तबरेज शम्सी को पछाड़ दिया. श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अब तक के सात टी20 विश्व कप मैचों में 14 विकेट लिए हैं. हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक भी ली. उन्होंने 5.24 के औसत से रन देकर विकेट झटके हैं. अन्य बड़े गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे (18 स्थान से 7वें स्थान पर), टीम के साथी ड्वेन प्रीटोरियस (65 स्थान से 34वें स्थान पर) और बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम 77 स्थान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं.