WTC Final 2023 Team India Probable Playing 11: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं. भारत को 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा मुकाबला खेलना है. ये मैच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 से साथ मैदान पर उतरेगी ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने अपनी टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह नहीं दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरभजन सिंह ने चुनी अपनी प्लेइंग 11


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं. हरभजन सिंह ने भी मुकाबले के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को शामिल किया है. वहीं, तीसरे नंबर पर उन्होंने टीम के बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मौका दिया है और चौथे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है. पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जगह दी है.


ईशान किशन को नहीं दिया मौका


हरभजन सिंह ने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह केएस भरत को चुना है. केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. हालांकि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में ईशान किशन ने 38.76 की औसत से 2985 रन ही बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 16 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं.


अश्विन-शार्दुल में से किसी एक को मिलेगी जगह


हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी टीम में बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 7वें नंबर पर रहा है. वहीं, बॉलिंग अटैक में हरभजन सिंह ने अश्विन/शार्दुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को अपनी टीम में जगह दी है. अक्षर पटेल और जयदेव उनाद्कट इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं.


हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारत की संभावित प्‍लेइंग 11


रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.