नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने कमेंट किया है. उन्होंने किवी टीम में गेंदबाजों के सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं


शेन वॉर्न ने निकाली भड़ास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेन वार्न (Shane Warne) ने सख्त लहजे में कहा, 'मैं ये देखकर काफी निराश हूं कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने किसी स्पिनर को मौका नहीं दिया. इस विकेट पर स्पिन काफी ज्यादा होगी क्योंकि पैरों के निशान पहले ही काफी ज्यादा बन गए हैं. याद रखें अगर विकेट ने स्पिन किया तो भारतीय टीम 275 या 300 से ज्यादा रन बनाएगी. मैच खत्म हो चुका है अगर मौसम ने दखल ने दी तो.'


 



 


यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के फ्लॉप शो पर फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर जमकर निकाली भड़ास


 


भारतीय टीम में 2 स्पिनर


ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI मे स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) को मौका मिलेगा, लेकिन कीवी टीम ने भारत के खिलाफ पेस अटैक को ही अपना हथियार बनाने का इरादा किया. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने प्लेइंग XI में स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल किया है. 


VIDEO