Kyle Jamieson के खतरनाक बाउंसर से बाल-बाल बचे Shubman Gill, Helmet से टकराई गेंद
Advertisement
trendingNow1924019

Kyle Jamieson के खतरनाक बाउंसर से बाल-बाल बचे Shubman Gill, Helmet से टकराई गेंद

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हेल्मेट से टकराई काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) की गेंद. जिसके बाद गिल काफी असहज महसूस कर रहे थे.

शुभमन गिल (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) को काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) के बाउंसर ने काफी परेशान किया.

  1. हादसे का शिकार होने से बचे गिल
  2. काइल जेमीसन के किया परेशान
  3. गिल ने 64 गेंदों में 28 रन बनाए

शुभमन गिल के हेल्मेट से टकराई गेंद

काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) ने जब 17वें ओवर की 5वीं गेंद शुभमन गिल (Shubman Gill) को फेंकी, तो गिल कदमों का इस्तेमाल करते हुए जैसे ही आगे बढ़े वैसे ही जेमीसन ने शॉट बॉल फेंक दी. ये गेंद सीधे गिल के हेल्मेट पर जा टकराई, जिसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए.

 

 

फीजियो को बुलाना पड़ा

इस घटना के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए मैदान में फीजियो (Physio) को बुलाया गया जो भारतीय सलामी बल्लेबाज के कनकशन की जांच करने लगे. इसकी वजह के थोड़ी देर तक मैच रुका रहा. जब ये कनफर्म हो गया कि गिल ठीक हैं, इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: Virat Kohli फिर हारे Toss, फैंस बोले- 'अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में'

 

जेमीसन की हाइट ने किया परेशान

काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) 6 फीट और 8 इंच लंबे हैं, ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कदमों को आगे बढ़ाकर खेलने की रणनीति ज्यादा काम नहीं आ सकी. गिल 64 गेंदों में 28 रन बनाकर नील वेगनर (Neil Wagner) की गेंद का शिकार बने. गिल विकेटकीपर बीजे वाटलिंगस (BJ Watling) ने स्टंप आउट कर दिया.

 

Trending news