Imran Tahir: 44 के इमरान ताहिर का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले बने चौथे गेंदबाज
BPL 2024: दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 44 की उम्र में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं.
Imran Tahir 500 T20 Wickets: इमरान ताहिर ने बांगलदेश प्रीमियर लीग 2024 में खुलना टाइगर्स के खिलाफ 5 विकेट लिए. इसके साथ ही वह T20 फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. 44 साल के इस गेंदबाज ने चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खुलना टाइगर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2024 मैच में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की. वह दुनिया के सबसे ज्यादा T20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने 404वें मैच में 500 विकेट हासिल किए.
इमरान ताहिर ने पूरे किए 500 T20 विकेट
इमरान ताहिर ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने एलक्स हेल्स, अनमुल हक, अफीफ होसैन, हबीबुर रहमान सोहन और अकबर अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह इस मैच का अपना तीसरा विकेट लेते ही 500 T20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम अब 404 T20 मैचों में 502 विकेट हैं.
सबसे T20 विकेट लेने वाले गेंदबाज
ड्वेन ब्रावो - 624 विकेट
राशिद खान - 556 विकेट
सुनील नरेन - 532 विकेट
इमरान ताहिर - 502 विकेट
इमरान की टीम ने जीता मैच
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मैच में रंगपुर राइडर्स ने 78 रन से जीत दर्ज कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर टीम ने शाकिब अल हसन और मेहदी हसन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. शाकिब ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली. वहीं, मेहदी ने 36 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 60 रन बनाए. जवाब में खुलना टाइगर्स की टीम एलक्स हेल्स की 60 रन की पारी के बाद भी 18.2 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई. इमरान ताहिर के 5 विकेट हॉल ने रंगपुर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.