जब फैंस ने कहा ‘Miss you Dhoni’ विराट ने दिया ये भावुक जवाब, देखें वीडियो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान फैंस ने धोनी (Ms Dhoni) के लिए लिखा स्पेशल मैसेज. विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया रिएक्ट
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) की दोस्ती बेहद मजबूत है और क्रिकेट के मैदान पर भी यह साफ दिखाई देता था. विराट कोहली के कप्तानी संभालने के बाद भी टीम के अहम फैसलों में धोनी की सलाह ली जाती थी. इस बात को खुद विराट ने माना है कि उन्होंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है.
हालांकि इस साल 15 अगस्त को धोनी (Ms Dhoni) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. जिसके बाद से उनके करोड़ों फैंस को मैदान पर हर बार उनकी कमी खलती है.
Hardik Pandya ने T Natarajan को बताया Man of the Series का असली हकदार
विराट को आई धोनी की याद
इस का एक नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में देखने को मिला. सीरीज के दूसरे मुकाबले में एमएस धोनी के फैंस ने उनके लिए बेहद खास मैसेज लिखा. उन्होंने एक बैनर में लिखा हुआ मिस यू धोनी (Miss you Dhoni).
ये मुकाबले में तक की बात है जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी और विराट कोहली (Virat Kohli) बाउंड्री के पास खड़े हुए थे. विराट ने जब स्टैंड में बैठे कुछ फैंस के हाथ में धोनी के नाम का बैनर देखा तो वो भी भावुक हो गए. विराट कोहली ने फैंस की तरह देखा और इशारे में कहा मी टू (Me Too).
एमएस धोनी का करियर
धोनी (Ms Dhoni) ने भारतीय टीम को अपने 16 साल के करियर में नई बुलंदियों तक पहुंचाया. टी20 वर्ल्ड कप, विश्व कप 2011 से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक, उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत के लिए सब जीता. अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 17,266 रन बनाए हैं जिसमें 108 अर्धशतक और 16 शतक शामिल हैं.
Australia को बड़ा झटका, Adelaide Test से बाहर हुए David Warner
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं. वनडे सीरीज हारने के बाद भारत ने टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया है और अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गई है.