डेविड वॉर्नर (David Warner) को वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी गई थी. वॉर्नर भी पूरी तरह फिट होने पर ही टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
Trending Photos
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ग्रोइन की चोट (Groin Injury) की वजह से भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में सौ फीसदी फिट होकर ही उतरना चाहते हैं और उनका लक्ष्य मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) है.
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ‘अब चोट पहले से बेहतर है लेकिन मैं अपनी तसल्ली के लिए सौ फीसदी फिट होकर ही उतरना चाहता हूं ताकि विकेटों के बीच दौड़ और फील्डिंग उम्मीद के मुताबिक रहे. अभी मैं उस लेवल पर नहीं हूं. अगले 10 दिन में काफी फर्क आ जाएगा.’
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: जानिए डीआरएस लेने में हुई देरी पर क्या बोले कप्तान विराट कोहली
वॉर्नर को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी और वह कैनबरा में तीसरा वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज नहीं खेल सके थे ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, ‘उम्मीद है कि वो मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे. मुझे उन पर पूरा भरोसा है.’
वॉर्नर के नहीं खेलने से पारी की शुरूआत को लेकर चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ जायेगा. विल पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी है. दूसरे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स खराब फार्म में हैं.
(इनपुट-भाषा)